Breaking Posts

Top Post Ad

मीटिगं अपडेट : आज की वार्ता का सार , आगामी दौर की वार्ता में लीगल ओपिनियन पर विचार होगा

UPTET Shiksha Mitra   News - आज शिक्षा मित्रों की कुछ बातों पर सहमति बनती नजर आई, आगामी दौर की वार्ता में लीगल ओपिनियन पर विचार होगा, हालांकि कुछ शिक्षा मित्र लोग रोष जाहिर करते हुए कोई टी वी न्यूज़ की स्क्रीन शॉट डाल रहे हैं कि आश्रम पद्दति में टेट अनिवार्य होगा और रोष जाहिर कर रहे हैं

नीचे दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर शिक्षा मित्र ग्रुप से मिली है >>
Pawan Singh>>
मीटिगं अपडेट

(असमा०शिक्षक उत्थान समिति,उ०प्र०)

★टेट छूट पर लीगल ओपेनियन (हरीश साल्वे)

★समान काम समान वेतन पर न्याय विभाग से राय लेगी सरकार

आज संगठन की ओर से शिवकिशोर द्विवेदी, गुड्डू सिंह,अमर दीप जी उपस्थित रहे।।

साथियो आज की वार्ता का सार
1 सामान कार्य सामान वेतन पर लगभग 80%बात बनी।सचिव समाज कल्याण के उपस्थित न रहने के कारण कुछ अधूरा रहा।
2 टेट से छूट के सम्बन्ध में सचिव महोदय ने कहा की आप लोग लीगल ओपिनियन लाइए उस पर हम विचार करेंगे।
शेष विस्तृत कुछ देर बाद।

वार्ता कक्ष से-

विजय सिह
जिलाध्यक्ष ASSWA अमेठी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook