चिह्नित फर्जी शिक्षकों की सूची में कई शिक्षक नेता भी शामिल

डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएड वर्ष 2005 की फर्जी अंकतालिका लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षकों को कल (23 नवंबर) से नोटिस जारी किए जाएंगे। एक हफ्ते में संबंधित शिक्षकों को अपना पक्ष रखना होगा। इसके बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।
चिह्नित फर्जी शिक्षकों की सूची में कई शिक्षक नेता भी शामिल हैं।
एसआईटी की 4570 फर्जी अंकतालिकाओं की सूची से जिले में 234  शिक्षकों को तलाशा गया है। ब्लाकवार सूची तैयार की गई है। निकाय चुनाव के चक्कर में संबंधित शिक्षकों को नोटिस नहीं जारी किया गया था।  23 नवंबर से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता का कहना है कि निर्धारित प्रोफार्मा पर नोटिस जारी किया जाएगा।  फर्जी शिक्षकों की सूची में विभिन्न शिक्षक संगठनों के ब्लाक से जिला स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक एक-दो शिक्षक जिला स्तर पर महत्वपूर्ण पद पर हैं। सूची के मिलान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही कुछ शिक्षकों ने फोन बंद लिए हैं। इस कारण भी विभाग को प्रमाणपत्र जुटाने में अधिक समय लगा।
 डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड वर्ष 2005 की फर्जी अंकतालिका लगाकर परिषदीय स्कूलों में पति-पत्नी दोनों पढ़ा रहे हैं। वर्ष 2005 से 2007 तक लगातार नियुक्तियां हुईं। एक ही नौकरी लगने के बाद दूसरे की भी नियुक्ति फर्जी अंकतालिका के आधार पर लगवा दी गई। दोनों मिलकर 80 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक वेतन ले चुके हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines