फर्जी डिग्री में 29 शिक्षकों की नौकरी जाना तय: अंबेडकर विवि आगरा के बीएड सत्र 2004-05 का है मामला

आजमगढ़ : फर्जी डिग्री लगाकर पिछले कई वर्षो से शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सहायक अध्यापक बने मंडल के 29 सहायक अध्यापकों की नौकरी का जाना अब तय है।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक योगेंद्र कुमार ने इसकी जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को भेज दी है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारियों से फर्जी सहायक अध्यापकों के विरुद्ध करने का निर्देश दिया है। इससे मंडल मुख्यालय के शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।
डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004-05 के फर्जी अंकतालिकाओं से कुल 29 अभ्यर्थी सहायक अध्यापक बन गए। इसकी जांच प्रकिया चल रही थी। इसी के तहत मंडल मुख्यालय पर भी एडी बेसिक को जांच करने का निर्देश दिया गया था। एडी बेसिक योगेंद्र कुमार की जांच रिपोर्ट में आजमगढ़ के 12, बलिया के 15 और मऊ के दो शिक्षक फर्जी पाए गए हैं।
मंडल आजमगढ़ में उक्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री प्राप्त समायोजित शिक्षकों के मार्कशीट का मिलान करते हुए फर्जी अभिलेखों के आधार पर नियुक्त अध्यापकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध के लिए लिखा गया। 1इस पर एडी बेसिक ने मंडल के तीनों जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को नियुक्त शिक्षकों की सूची का विवरण प्रेषित करने का निर्देश दिया। जांच में सभी 29 सहायक अध्यापक फर्जी पाए गए हैं। इनके विरुद्ध तीनों जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बर्खास्तगी की करनी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines