UPTET: टीईटी 2017 के खिलाफ आज हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने यह आदेश किया जारी

Uptet 2017 के खिलाफ सुनवाई थी जिसमे उपरोक्त आदेश हाईकोर्ट ने दिया है आज।
सुनवाई सकारात्मक: आज कोर्ट न0 19 में *रिज़वान अंसारी* की याचिका की सुनवाई लगभग आधे घण्टे तक हुई। मा0 न्यायाधीश ने संजीदगी से विस्तृत रूप से सुनवाई की। कोर्ट हमारी दलीलों से पूर्णतया संतुष्ट नजर आयी।


*साथ ही आदेश जारी किया कि PNP इन प्रश्नों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही रिजल्ट जारी करे।*

शेष विस्तार से आर्डर आने पर...

✍🏼 *वैरागी*💯
*टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय ग्राउंड रिपोर्ट:-*
*रिज़वान अंसारी व अन्य बनाम उ0 प्र0 बेसिक शिक्षा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद उ0 प्र0, परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ0 प्र0, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद, भारत सरकार।* की *याचिका संख्या:- 28222/2017* आज प्रातः कोर्ट नं0 19 में सुनी गयी है। इस बहस में *अधिवक्ता अमित भदौरिया* साहब ने क़ाबिले-तारीफ बहस की। जिसकी तारीफ कोर्ट ने भी की। यह बहस लगभग 15 मिनट तक चली है, जिसके अंतर्गत परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अधिवक्ता ने कोर्ट से आग्रह किया कि ऐसी ही एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही कृपया इसे भी इलाहाबाद ट्रांसफर कर दीजिए, ऐसा करने से कोर्ट ने साफ इंकार कर दिया, मज़ाकिया लहजे में कोर्ट ने कहा कि आपने क्या परीक्षा केवल इलाहाबाद में कराई है? अन्य शहरों में नही। कोर्ट ने परीक्षा नियामक के अधिवक्ता को 30 नवम्बर के पहले इस सम्पूर्ण मामले को शार्ट आउट करने को कहा है, इसके बाद ही कोर्ट बचे हुए मामले पर हस्तक्षेप करेगी। कोर्ट ने ये भी कहा  हो सके तो टेट का परिणाम अभी डिस्क्लोज न किया जाए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सुनवाई याची पक्ष में रही।
  *अगली तारीख 13/12/2017*
  *आकाश पटेल (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ)*  *(रिज़वान अंसारी-अरुण यादव-कुलदीप वर्मा-गुड्डू सिंह)*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines