बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने को एसटीएफ की मदद लेगी प्रदेश सरकार: सभी परीक्षा केंद्रों में 15 जनवरी तक सीसीटीवी लगाने के निर्देश

लखनऊ : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इस बार एसटीएफ की भी मदद ली जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया कि संवेदनशील जिलों में जरूरत पड़ने पर ऐसा किया जाए।
उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश देने के साथ ही 15 जनवरी को इसकी समय सीमा तय की और कहा कि ऐसा न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक जिम्मेदार माने जाएंगे। 1उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को शाम लगभग दो घंटे तक यूपी बोर्ड व मंडलवार परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल व अन्य अधिकारी भी थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर व अन्य इंतजाम जिला विद्यालय निरीक्षक पहले ही सुनिश्चित कर लें। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव से उन्होंने सवाल किया कि संवेदनशील जिले कितने हैं और वहां नकल रोकने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं। नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पचास जिलों को संवेदनशील मानते हुए वहां कोडिंग की गई कापियां भेजी जाएंगी। 1इसके साथ ही पहली बार छात्रों को उपस्थिति पंजिका में कापी का कोड भी लिखना होगा। इससे कापियों की अदला-बदली नहीं हो सकेगी। 1इससे संतोष जताते हुए उप मुख्यमंत्री ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के बारे में पूछा। प्रतियोगात्मक परीक्षाओं का एक चरण पूरा हो चुका है। सचिव ने बताया कि कई जिलों से परीक्षकों के गैरहाजिर रहने की सूचनाएं आई हैं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ऐसे परीक्षकों को डिबार करते हुए उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं। गौरतलब है कि इस बार परीक्षकों के सत्यापन के बाद ही उनके नाम तय किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ने मंडलवार अधिकारियों से जानकारी ली और तैयारियों के बारे में पूछा।1रिटायर होने वाले शिक्षकों को तुरंत मिलेगा भुगतान : इस साल 31 मार्च को रिटायर होने वाले शिक्षकों को तुरंत भुगतान मिलेगा। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिया है कि उनके सेवानिवृत्ति के कागजातों को अभी से ही तैयार कर लिया जाए।’>>सभी परीक्षा केंद्रों में 15 जनवरी तक सीसीटीवी लगाने के निर्देश1’>>प्रयोगात्मक परीक्षाओं में गैरहाजिर परीक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines