Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कॉलेजेस की शिक्षक भर्ती में फिर फिक्सिंग का आरोप

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े डिग्री कॉलेज की शिक्षक भर्ती में एक बार फिर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। फिजिकल एजुकेशन विषय से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए एक डिग्री कॉलेज का साक्षात्कार गुरुवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था।
इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट में शामिल एक अभ्यर्थी ने साक्षात्कार से काफी पहले ही चहेतों के चयन का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने आरोप पत्र के साथ एक्सटर्नल एक्सपर्ट की पूरी सूची भी संबद्ध कर दी है।

जिनके अंडर पीएचडी, वही एक्सपर्ट

इविवि कुलपति, कुलसचिव और संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल को दिए शिकायती पत्र में अभ्यर्थी ने कहा है कि इंटरव्यू में शामिल एक अभ्यर्थी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिस प्रोफेसर के अंडर में पीएचडी की है। वहीं इंटरव्यू में बतौर एक्टर्नल एक्सपर्ट शामिल हो गये, जिससे संबंधित अभ्यर्थी का चयन सेटिंग के जरिये किया जा सके। आरोप लगाया कि इविवि में कार्यरत एक प्रोफेसर ने 15 लाख रुपए के लेनदेन के जरिए पूरी फिक्सिंग करवायी है। इस बावत संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वे अभी इंटरव्यू में बैठे हैं, बाद में जवाब देंगे.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts