Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आधार के जरिये पकड़े गए 80 हजार ‘घोस्ट टीचर्स': प्रकाश जावड़ेकर

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आधार के जरिये देश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में करीब 80 हजार ऐसे शिक्षकों की पहचान की है जिनका दरअसल कोई वजूद ही नहीं है.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने हालांकि साफ किया कि इनमें से कोई भी शिक्षक किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से नहीं है. जावडेकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ ऐसे 'घोस्ट' टीचर हैं, जो फर्जी तरीकों से एक से ज्यादा जगहों पर पूर्णकालिक आधार पर पढ़ा रहे हैं. आधार शुरू होने के बाद, ऐसे 80 हजार शिक्षकों की पहचान हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'किसी केंद्रीय विश्विवद्यालय में फर्जी शिक्षकों की पहचान नहीं हुई है. लेकिन कुछ राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में ऐसे शिक्षक हैं.'

मंत्रालय ने  डुप्लीकेशन से बचने के लिए सभी विश्वविद्यालयों से सभी कर्मचारियों और छात्रों से आधार संख्या मांगने के लिए कहा है. हालांकि डेटा लीक होने के बारे में चिंता जताई गई है.

आधार से जुड़ी सूचनाओं की सुरक्षा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आधार नंबर बताना किसी को अपना मोबाइल नंबर बताने जैसा है. मोबाइल नंबर बताने से कोई आपके मोबाइल के मैसेज को नहीं देख लेता है. आधार भी इसी तरह काम करता है.' केंद्रीय मंत्री के मुताबिक आधार पूरी तरह सुरक्षित है.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts