Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों को मिला अन्ना हजारे का साथ, दिल्ली से होगी बड़े आंदोलन की शुरुआत

कासगंज। उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं, खास बात यह है कि शिक्षामित्रों को इस बार अन्ना हजारे का साथ मिल गया है। जिन जिन शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हो चुका है वह अन्ना हजारे के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे।


शिक्षामित्रों ने सरकार को दी चेतावनी
कासगंज जिले में भी शिक्षामित्र लगातार आंदोलन की रहा पर हैं। शनिवार को शहर के नदरई गेट स्थित प्रभूपार्क में दर्जनों शिक्षामित्रों ने बैठक कर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की। इस दौरान शिक्षामित्रों ने एक बार फिर प्रदर्शन तेज करने का एलान किया। उत्तर प्रदेश सरकार से शिक्षामित्रों ने पुनः सम्मान के साथ पद पर वापस करने की मांग की है। शिक्षामित्रों ने चेतावनी दी है कि अगर हमारा पद वापस नहीं किया जाता है, प्रदेश भर में तेज आंदोलन किया जाएगा।

अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली में करेंग धरना प्रदर्शन

शनिवार को प्रभूपार्क में समायोजित शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दक्ष यादव की देख रेख में बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिले भर के शिक्षामित्रों ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने नारेबाजी कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार को मूलपद पर वापस किये जाने और रूका हुआ वेतन दिलाए जाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक के दौरान दक्ष यादव ने बताया कि 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने समायोजित रद्द कर दिया, इसके बावजूद भी उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर वह देश के जाने माने समाजसेवी अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे। अपना हक हरसंभव लेके रहेंगे। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। दाय़र याचिका की सुनवाई 19 जनवरी को होनी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts