सीएम योगी ने दिखायी दरियादिली, आजमगढ़ को 667 करोड़ का तोहफा

आजमगढ़. अपने नौ महीने के कार्यकाल में चौथी बार आजमगढ़ दौरे पर आये सीएम योगी जिले के विकाश को लेकर काफी संजीदा दिखे। उन्होंने इस दौरान आजमगढ़ को 667.7826 करोड़ रूपये का तोहफा दिया।
जिसमें 268.188 करोड़ की लागत से बनी 49 परियोजनाओं का लोकापर्ण और 399.5946 करोड की 113 परियोजना का शिलान्याश शामिल है। सीएम ने किसानों की आय दूनी करने और समाज के प्रत्येक तबके के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आश्वासन दिया कि यूपी भय और भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। भ्रष्टाचार करने वाले जेल जाएंगे।
सीएम ने यूपी में पारम्परिक उद्योग धंधों को बढ़ावा देकर रोजनकार के अवसर उत्पन करने और शिक्षक, पुलिस भर्ती तथा औद्योगिक इकाइयों की स्थापना कर बेरोजगारों को नौकरी देने का भरोसा दिया। यूपी की पिछड़ी हालत और भ्रष्टाचार के लिए पिछले 15 साल प्रदेश में शासन करने वाले राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान सीएम द्वारा इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया गया।


49 परियोजनाओं लागत 268.188 का लोकापर्ण
-दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव 30 केएल डिस्टलरी लागत 56.50 करोड
-ग्रामीण सुगम यातायात के लिए चार सेतु निर्माण एंव विकास कार्य लागत 18.983 करोड़
-ग्रामीण मार्गो का निर्माण एंव चौडीकरण तीन परियोजना लागत 36.016 करोड़
-ग्रामीण क्षेत्र में 25 मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए - लागत 3.876 करोड़
-मंडलीय चिकित्सालय में आयुष चिकित्सा सुविधा हेतु, अंतः रोगी भवन, लैब भवन, बहुउद्देशीय बैठक हाल, प्रशसनिक भवन व बाउंड्री का निर्माण लागत 5.673 करोड़।
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा में 30 बेड, मेटरनिटी विंग, निर्माण लागत 2.825 करोड़।
-रोगी आश्रम स्थल मेहनगर एवं जीयनपुर निर्माण लागत 0.563 करोड़।
-जिला पंचायत द्वारा राज्य वित्त योजना से 8 मार्गों का लेपन लागत 1.429 करोड़।
-राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में सीनिय रेजीडेंट 51 आवास, पुरूष इर्स्टन क्षमता 50, रैन बसेरा, एटाप्सी, पुलिस चौकी, डारमेंट्री वर्कशाप निर्माण लागत-54.11 करोड़
-कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ प्रथम फेज लगात 54.11 करोड़
-बस स्टेशन आजमगढ़ एंव बस स्टेशन मुबारकपुर लागत 17.993 करोड
शिलान्यास 113 परियोजना लागत 399.5946 करोड़
-आवागमन हेतु ग्रामीण मार्गो का नवनिर्माण 76 परियोजनाएं- लागत 71.941 करोड़।
-घाघरा नदी महुला गढ़वल बांध पर ग्राम हाजीपुर खंडेलिया गोलाबाजार पर गोलाघाट पर सेतु निमार्ण लागत 228.787 करोड़।
-33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र आजमगढ़ टाउन-2 पुरानी जेल 2गुणे 5 एमवीए एंव 33/11 कवी विद्युत उपकेंद्र कटौली पुरानी जेल 1 गुणे पांच एमबीए लागत 4.4084 करोड।
-टोरिल, चंडेश्वर, राजापुर सिकरौर, एवं मित्तूपुर पेयजल परियोजना लागत 13.1547 करोड़।
-राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मित्तूपुर, सुरजनपुर, डुभाव, रसूलपुर, फत्तेपुर में भवन निर्माण, एवं राजकीय बालिका विद्यालय अजमतगढ़ कटघर लालगंज, अंबारी, बगवार में छात्रावास निर्माण के लिए 10.2855 करोड़।
-आजमगढ़ शहर के आसिफगंज, सीतारात, एलवल, हीरापट्टी, मातबरगंज,कटरा, रोडवेज चौराहा, जुगल चौराहा, बवाली मोड़ तक सीसी रोड, इंटरलाकिंग नाली निमार्ण, एवं एलईडी लाईट के लिए लागत 2.5069 करोड़।
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव भवन निर्माण लागत 4.9456 करोड़।
-साधन सहकारी समिति रैसिंहपुर एवं भुजही भवन निर्माण लागत 0.4134 करोड़।
-ग्राम हडिया, चकमसूदजहां, भोरमऊ, बउवापार, परसौरा, खतौरा, दत्तात्रेय आश्रम तक मार्गो का लेपन, सीसी रोड, इंटरलाकिंन एंव नाली निर्माण लागत 1.1557 करोड़।

-जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का निर्माण लागत 2 करोड़।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines