सांसद को पत्रक सौंप सम्मानजनक मानदेय देने की मांग

शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को पत्रक सौंप सम्मानजनक मानदेय व 62 वर्ष की सेवा करने की मांग की है।
सांसद को दिए पत्रक के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि प्रदेश में करीब एक लाख 70 हजार शिक्षामित्र वर्षों से प्राइमरी स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। कहा कि योजना की शुरूआत में शिक्षामित्रों का मानदेय सहायक अध्यापकों के वेतन के आधा निर्धारित किया गया था, लेकिन अन्य सरकार इसपर ध्यान नहीं दिया । शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय और सेवा अवधि बढ़ाकर 62 वर्ष कर करने की मांग की। इस दौरान शिवजी गुप्ता, सतेंद्र कुमार मौर्य, रमेश पाण्डेय, वीरेंद्र कुमार, पृथ्वीनाथ मौर्य, विनोद कुमार चौबे, सुबेक सिंह, अनिल यादव, आनन्द सिंह, माधुरी सिंह, अखिलेश दुबे, अखिलेश पाण्डेय, मनीष सिंह आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।  
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines