बीईओ ने उलझा दिया 3100 शिक्षामित्रों का मानदेय

गोंडा : सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में कार्यरत 3100 शिक्षामित्रों की होली दो बीईओ ने फीकी कर दी। इन्होंने उपस्थिति नहीं भेजा, जिससे सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी ब्लॉकों के शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दिया है। अब शिक्षामित्र मानदेय के बिना ही होली मनाने को विवश हैं।


जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में विभाग के 194 व सर्व शिक्षा के तहत 3100 शिक्षामित्र कार्य कर रहे हैं। विभाग के शिक्षामित्रों को अगस्त से मानदेय नहीं मिला है। वहीं अन्य का दिसंबर से बकाया है। खंड शिक्षा अधिकारियों से उपस्थिति सत्यापित करके भेजने का निर्देश दिया गया था, जिससे भुगतान किया जा सके लेकिन नगर क्षेत्र व छपिया से उपस्थिति प्रपत्र मेल नहीं किया गया। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि मांग पत्र सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। होली फीकी हो गयी। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ रमेशचंद्र चौबे ने बताया कि सभी का मानदेय एक साथ जाना था। दो बीआरसी से डाटा नहीं आया, जिससे भुगतान नहीं हो सका।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments