संवादसूत्र, कादीपुर (सुलतानपुर) : अध्यापकों की अनुपस्थिति पर दंड के
अलग-अलग पैमाने से शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। मामला करौंदी क्षेत्र
के प्राथमिक विद्यालय का है।
विकास खंड करौंदीकलां के रसवादा प्राथमिक विद्यालय में तैनात सुरेंद्र
कुमार मिश्र तथा प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर में चंद्रप्रकाश वर्मा
कार्यरत हैं। बीते 17 फरवरी को खंड शिक्षा अधिकारी अखंडनगर व लम्भुआ की
संयुक्त जांच में सुरेंद्र कुमार मिश्र प्राथमिक विद्यालय रसवादा अनुपस्थित
व चंद्र प्रकाश वर्मा प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर अनुपस्थित मिले। उक्त
अध्यापकों की अनुपस्थिति को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अखंडनगर तथा खंड
शिक्षा अधिकारी लम्भुआ ने सुरेंद्र मिश्र के खिलाफ कार्यवाही के लिये
बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर को पत्र भेजा जिस पर जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया, परंतु वहीं दोहरा मापदंड अपनाते
हुए जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए चंद्र प्रकाश वर्मा के खिलाफ कोई
कार्यवाही नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार चंद्रप्रकाश वर्मा लेखा कार्यालय
में स्वयं को लगातार संबद्ध भी दर्शा रहे हैं। चंद्र प्रकाश वर्मा एक तरफ
स्वयं को बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा विभाग मे संबद्ध दिखाते हैं वहीं
दूसरी तरफ वह प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर में कार्यरत भी हैं। सुरेंद्र
कुमार मिश्र के निलंबित होने के चलते प्राथमिक विद्यालय रसवादा की शिक्षा
व्यवस्था महज एक अध्यापक के भरोसे है तथा चंद्र प्रकाश वर्मा के विद्यालय न
जाने से पूरे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था महज एक शिक्षामित्र के भरोसे हो
गया। उक्त प्रकार से शिक्षा विभाग के खेल से शिक्षक भी हतप्रभ हैं।
sponsored links: