अपने समायोजन के लिए सांसद से मिले शिक्षामित्र

एनबीटी, बाराबंकीः दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद प्रियंका सिंह रावत से मुलाकात कर शिक्षक पद पर किए गए समायोजन को पुनःबहाल करने की मांग की।
इस पर सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षामित्रों के समायोजन को बहाल करने की सिफारिश की है।सांसद ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को दोबार सहायक अध्यापक बनाया जाए।यह भी कहा कि वर्ष 2010 की अधिसूचना के पैरा चार में शिक्षामित्रों को शामिल कर टीईटी से छूट दी जाए।यह भी कहा कि शिक्षामित्रों को उनके पदों पर बरकरार रखकर चार वर्ष में टीईटी व अन्य आर्हता पूरी करने की अनुमति दिए जाने की बात भी सांसद ने कहीं है।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments