UP BOARD में 11 लाख तक पहुंचा परीक्षा छोड़ने का आंकड़ा

इलाहाबाद : बोर्ड की परीक्षा छोड़ने का वैसे तो हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है, जो अब बढ़कर करीब 11 लाख हो गया है। जिस तरह से होली की छुट्टी में परीक्षा केंद्रों ने अपने यहां के परीक्षार्थियों का आंकड़ा अपडेट किया है,
उसे देखते हुए यह संख्या 12 लाख तक पहुंचने के आसार हैं, क्योंकि अब भी 13 परीक्षा केंद्रों ने एक दिन की भी रिपोर्ट नहीं भेजी है और तमाम ने कुछ दिन रिपोर्ट देने के बाद उसे अपडेट नहीं किया है। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में पहले दिन से लेकर अब तक परीक्षार्थी लगातार परीक्षा छोड़ते आ रहे हैं, क्योंकि अधिकांश केंद्रों पर नकल पर सख्ती जारी है। पिछले वर्षो में परीक्षा छोड़ने वालों का आंकड़ा अधिकतम सात दिन में स्थिर हो जाता रहा है। हाईस्कूल की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अंतिम दिन तक परीक्षार्थी इम्तिहान से किनारा करते रहे हैं। यही हाल इंटर की परीक्षा में जारी है। बोर्ड कार्यालय की ओर से कहा गया है कि अब तक परीक्षा में 10 लाख 99 हजार 268 परीक्षार्थियों ने बॉय-बॉय कर दिया है। इसमें 3887 ने तो सोमवार को परीक्षा छोड़ी है, जबकि होली की छुट्टियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों ने आंकड़ा अपडेट किया है जिससे कुल संख्या में 31475 की वृद्धि हो गई है। ज्ञात हो कि 22 फरवरी को हाईस्कूल की परीक्षा खत्म होने पर छह लाख 31 हजार 61 परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया था। बाकी परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं। 1बोर्ड कार्यालय के सूत्र यह भी बताते हैं कि पहले प्रदेश भर के 1040 परीक्षा केंद्रों से इम्तिहान छोड़ने का आंकड़ा नहीं आ रहा था। बाद में यह संख्या घटकर 101 पर पहुंची लेकिन, अब भी 13 ऐसे परीक्षा केंद्र हैं, जहां से एक दिन की भी रिपोर्ट नहीं आई है, ऐसे केंद्रों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments