इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 12460 शिक्षक
भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है। 51 जिलों के बीएसए ने 23 अप्रैल को
प्रथम चरण की काउंसिलिंग में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों को बुलाया है।
इसमें न आने वालों के अभ्यर्थन पर विचार नहीं होगा।
जिन जिलों में प्रथम
काउंसिलिंग से पद नहीं भरेंगे, वहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराई जाएगी,
उसके लिए परिषद मुख्यालय अलग से आदेश देगा। 1सपा सरकार में शुरू हुई सहायक
अध्यापक भर्ती 13 माह से अधर में रही है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहले
चरण की काउंसिलिंग कराने के बाद नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार कर रहे थे।
वह हाईकोर्ट तक गए और निर्देश भी जारी हुए। अफसरों की अनसुनी पर आंदोलन
हुआ। प्रकरण मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर भर्ती में तेजी आई, हस्तक्षेप पर
दोबारा काउंसिलिंग न कराने का निर्देश हुआ। शासनादेश सीएम के निर्देश के 25
दिन बाद जारी हो सका।
