पटना : बिहार में लड़कियों को प्रोत्साहित करने और बालिका मृत्युदर कम
करने के लिए राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान’ योजना लागू करेगी।
इसके तहत अविवाहित इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बालिका को प्रोत्साहन के रूप में दस
हजार रुपये दिए जाएंगे, जबकि स्नातक उत्तीर्ण होने पर 25 हजार।
साथ ही
पूर्व से चल रही पोशाक, सेनेटरी नैपकिन योजनाओं की राशि में भी वृद्धि की
गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की
एक विशेष बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई। 1कन्या उत्थान योजना के
तहत लड़की के जन्म से लेकर उसके स्नातक करने तक कई चरणों में सरकार आर्थिक
मदद देगी। योजना सभी वर्गो के लिए होगी, पर योजना का लाभ परिवार के दो
बच्चों तक सीमित रहेगा। अनुमान है कि इससे 1.60 करोड़ लड़कियां लाभान्वित
होंगी।
