CCTV कैमरे के डर से 70 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के बीच संचालित की जा रही हैं परीक्षाएं

मदरसा शिक्षा परिषद के तत्वावधान में अरबी-फारसी की मुंशी, मोलवी व आलिम की परीक्षा गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज फूलपुर में दो पालियों में हुई जिसमें प्रथम पाली में मुंशी, मोलवी की परीक्षा के लिए पंजीकृत 175 परीक्षाíथयों में से 128 ने परीक्षा दी शेष 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार आलिम की अरबी व फारसी की परीक्षा में पंजीकृत 35 परीक्षाíथयों में से 18 ने परीक्षा छोड़ दी। 1 राजकीय बालिका इंटर कालेज फूलपुर में मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मोलवी व आलिम की परीक्षाओं के लिए केन्द्र बनाया गया है जहां गत 16 अप्रैल से प्रथम पाली में सुबह आठ से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली में 2 से पांच बजे तक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। गुरुवार 19 अप्रैल को प्रथम पाली में सुबह आठ से ग्यारह बजे तक मुंशी की फारसी साहित्य प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई जिसमें पंजीकृत 87 में से 67 ने परीक्षा दी शेष 25 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। मोलवी की अरबी साहित्य प्रथम प्रश्न पत्र के पंजीकृत 88 परीक्षाíथयों में से 61 परीक्षाíथयों ने अरबी साहित्य प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में भाग लिये शेष 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 1इसी तरह द्वितीय पाली में आलिम की अरबी साहित्य प्राथम प्रश्नपत्र में पंजीकृत 13 में से आठ व फारसी में पंजीकृत 22 में नौ ने परीक्षा में भाग लिया, 13 अनुपस्थित रहे। केन्द्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्या श्रीमती बिन्दु व सह केन्द्र व्यवस्थापक मो. शुएब आलम ने बताया कि कोई भी नकल सामग्री के साथ मिला तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही होगी।’