इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का पुनर्गठन हो गया है और
पहली बैठक भी अगले सप्ताह प्रस्तावित है। ऐसे में प्रतियोगी मोर्चा 20
अप्रैल को सुबह दस बजे तक अध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।
इसमें 2016 की
लिखित परीक्षा कराने, 2011 के रुके परिणाम घोषित करके साक्षात्कार कराने,
2013 इतिहास प्रवक्ता का रिजल्ट जारी करने, इसी वर्ष चयनित अभ्यर्थियों का
समायोजन जल्द कराने और हर विषय की वेटिंग लिस्ट घोषित करने की मांग की
जाएगी। 2018 की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी कराने की मांग उठेगी। मोर्चा
अध्यक्ष अनिल पाल व विक्की खान ने बताया कि प्रतियोगी शुक्रवार को उप्र
लोकसेवा आयोग सचिव से भी मिलकर ज्ञापन देंगे। उनसे एलटी ग्रेड परीक्षा की
तारीख बढ़ाने और हाईकोर्ट ने ओवर एज होने वाले अभ्यर्थियों व विषयों की
अर्हता को लेकर जो आदेश जारी किया है उसका अनुपालन कराने की मांग होगी।
