संविदाकर्मियों को नियमित किया जाए और शासनादेश के अनुरूप मिलें सुविधाएं: समेकित बाल विकास योजना के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ : समेकित बाल विकास योजना तृतीय, कर्मचारी असोसिएशन ने गुरुवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। इसकी अगुआई अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने की।
उन्होंने मांग की कि 17 साल से कार्यरत संविदाकर्मियों को नियमित किया जाए। असोसिएशन की महामंत्री मधु सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांगें हैं कि संविदा पर कार्यरत मुख्य सेविका और कनिष्ठ सहायकों के आईसीडीएस सामान्य में समायोजन की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाए। 30 अगस्त 2013 को जारी शासनादेश से संविदा पर कार्यरत मुख्य सेविका और कनिष्ठ सहायकों के वेतन में आई कमी को दूर करते हुए भुगतान अगस्त 2013 से किया जाए।

शासनादेश 30 अगस्त 2013 के अनुसार संविदा कर्मचारियों को 20 दिन का आकस्मिक अवकाश और महिला कर्मचारियों को प्रसूति अवकाश राज्य कर्मचारियों की तरह दिया जाए। सामान्य परियोजना में समायोजन के फलस्वरूप संविदा कर्मिकों के स्थानांतरण की नीति निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांगें न पूरी की गईं तो नियमित कर्मचारी भी इस आन्दोलन में शामिल हो जाएंगे। प्रदर्शन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आरके वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।