Advertisement

10वीं अंग्रेजी के पेपर में हुई गलती पर दो अंक देगा सीबीएसई

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं अंग्रेजी के पेपर में टाइपिंग की गलतियां होने के लिए छात्रों को दो अंकों की राहत देने का निर्णय लिया है। अंग्रेजी के पेपर में गलती के बाद कई शिक्षकों तथा छात्रों ने बोर्ड से कहा था कि 12 मार्च को हुई परीक्षा के पेपर में एक पैरा में गलतियां थीं।
इसके बाद शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इसके लिए ऑनलाइन याचिका भी दायर की। सीबीएसई ने टाइपिंग की गलतियों का संज्ञान लिया है और छात्रों को किसी तरह का नुकसान न हो इसलिए जिन छात्रों ने वह सवाल हल किया है, उन्हें दो अंक देने का फैसला किया है।

UPTET news