प्रतापगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान रैली को
संबोधित करते हुए कहा कि सबको शिक्षित करने का काम अकेले सरकार नहीं कर
सकती। इसमें अभिभावकों व शिक्षकों को बड़ी भूमिका निभानी होगी। शिक्षकों को
चाणक्य और महर्षि वशिष्ठ जैसे शिक्षक के रूप में दायित्व निभाने होगा।
अभिभावकों को भी यह समझना होगा कि पढ़ी लिखी बुनियाद पर ही स्वच्छ
सुशिक्षित और स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने पांच
बालिकाओं को स्कूली बैग, किताब व यूनीफार्म देने के साथ हरी झंडी दिखाकर
रैली का शुभारंभ किया। बच्चों, शिक्षकों व अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ
भी दिलाई। कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से जरूरी है। सभी को
अपने आसपास साफ सफाई रखने व दूसरों को इसके प्रति प्रेरित करने की सीख दी।
0 Comments