नियुक्ति को लेकर बीएसए को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता, रामपुर : प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों ने बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि छह नवंबर 2015 को बेसिक शिक्षक भर्ती के प्रथम बैच को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। सभी नियुक्ति पत्रों के विवरण में लगभग दो घंटे का समय लगा। छह नवंबर को शुक्रवार का दिन था।


शुक्रवार को रामपुर में स्कूल का समय सुबह दस बजे से 12 बजे तक होता है। तत्कालीन बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा निर्देश किया गया था कि उक्त सभी शिक्षकों की नियुक्ति छह नवंबर के बाद ही मानी जाएगी, जिस कारण से सैदनगर जैसे ब्लाक में भी छह नवंबर 2015 को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि को अस्वीकर कर दिया गया था, लेकिन कुछ ब्लाक दूर होते हुए भी छह नवंबर को ही कार्यभार ग्रहण दिखा दिया गया। जो कि तार्किक एवं न्यायसंगत नहीं है। इससे एक ही समय पर नियुक्ति पत्र पाए शिक्षकों की वरिष्ठता में काफी अंतर हो गया है। पत्र में नियुक्ति पत्र जारी तिथि को आधार मानते हुए व जन्मतिथि के अनुसार वरिष्ठता सूची में संशोधन करने की मांग की। पत्र पर प्रदीप शर्मा, हरिओम शर्मा, अजय प्रताप ¨सह, जसवीर ¨सह, मनोज कुमार, नसीम अहमद, मुहम्मद सलीम, सोनू वर्मा, शलभ सैनी, यतेंद्र वर्मा, विवेक कुमार, संदेश शर्मा, जसवीर ¨सह, राजकुमार तोमर, रामधरण, मंजू, गौहर अख्तर, पुनीत सलूजा, अंजू शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।