Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीधी भर्ती में अब स्क्रीनिंग परीक्षा के भी जुड़ेंगे अंक: परीक्षा के दोनों चरणों के 50-50 फीसद अंकों को जोड़कर बनेगी मेरिट, यूपीएससी की तर्ज पर यूपीपीएससी ने लिया निर्णय

इलाहाबाद : सीधी भर्ती की परीक्षाओं में अनियमितता रोकने के लिए उप्र लोक सेवा आयोग ने बड़े बदलाव का निर्णय लिया है। अब इन परीक्षाओं में स्क्रीनिंग के अंक भी जोड़े जाएंगे।
स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के 50-50 फीसद अंकों को मिलाकर मेरिट तैयार की जाएगी। यूपीएससी की तर्ज पर यूपीपीएससी ने यह निर्णय लिया है। इसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जा रहा है। सीधी भर्ती के तहत अभी तक कुल रिक्तियों के सापेक्ष आए आवेदन के आधार पर एक पद के सापेक्ष आठ गुना अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाता था। जबकि जिन भर्तियों में पदों के सापेक्ष आवेदन आवश्यकता से काफी अधिक प्राप्त होते थे उनमें पहले स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जाती थी, उसके बाद साक्षात्कार होते थे और परिणाम घोषित किए जाते थे। लेकिन, इसमें स्क्रीनिंग परीक्षा में मिले अंकों को नहीं जोड़ा जाता था। यूपीपीएससी ने इसी प्रक्रिया में बदलाव का निर्णय लिया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts