Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आइजीआरएस निस्तारण में बेसिक शिक्षा विभाग फिसड्डी

बदायूं : जहां एक ओर आइजीआरएस की शिकायतों को लेकर जिला प्रदेश में स्थान बनाए हुए है। जिलाधिकारी अधिकारियों को शबाशी देकर और बेहतर करने को जागरुक कर रहे हैं।
तो वहीं बेसिक शिक्षा विभाग आइजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में जिले में फिसड्डी है। निर्धारित समय निकलने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग की 18 शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया। डीएम की फटकार के बाद ईद के अवकाश के दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खोलकर काम निपटाए गए।

आइजीआरएस (जनसुनवाई पोर्टल) पर बेसिक शिक्षा विभाग की 18 शिकायतें लंबित हैं। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें परिषदीय विद्यालयों में यूनिफार्म वितरण के नाम पर हुआ दलाली का खेल प्रमुख है। यूनिफार्म की गुणवत्ता को लेकर भी शिकायत की गई है। इसके अलावा शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया, शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में भेजने की प्रक्रिया में विलंब आदि शिकायतें हैं। समय निकल जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया। नाराजगी जाहिर की और कहा कि जल्द से जल्द आइजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण कराएं। तब जाकर बीएसए ने कर्मचारियों को शिकायतों का निस्तारण कराने को कहा। निर्देश के अनुपालन में बुधवार को कार्यालय खोलकर शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts