Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएसए आफिस पर एक साथ पहुंचे सैकड़ों शिक्षामित्र

मथुरा। बीएसए आफिस में शनिवार को आपाधापी की स्थिति पैदा हो गई। महिला शिक्षामित्रों की काउंसलिंग के साथ ही बगैर पूर्व सूचना के सरप्लस की सूची जारी होने से यह स्थिति पैदा हुई। जिले भर के शिक्षामित्र अपना नाम देखने के लिए बीएसए आफिस पहुंच गए।

शासन के आदेश पर शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय और महिलाओं को ससुराल के निकट विद्यालयों में भेजा जा रहा है। इस प्रक्रिया में 738 शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय आवंटित हो चुके हैं। रक्षाबंधन से एक दिन पहले शनिवार को महिला शिक्षामित्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया।

इसी के साथ बीएसए ने बीती रात चुपके से 183 उन शिक्षामित्रों की भी सूची जारी कर दी जो मूल विद्यालय में शिक्षामित्रों के पहुंचने से संबंधित विद्यालयों में सरप्लस हो गए हैं। बगैर पूर्व सूचना के इस कदम ने जिले भर के शिक्षामित्रों में खलबली मचा दी।

जानकारी मिली की एक ही दिन में दोनों की काउंसलिंग हो रही है। हालांकि शिक्षामित्र नेताओं ने इसका विरोध भी किया, लेकिन बीएसए ने नजरंदाज कर दिया। इसके चलते बीएसए आफिस पर आपाधापी का दौर बना रहा। महिलाएं देर शाम तक आफिस में बैठी रहीं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts