72825 शिक्षक भर्ती में अब शुल्क वापसी का आवेदन लेने की तैयारी

प्रयागराज : 72825 शिक्षक भर्ती में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में जारी शुल्क वापसी के आदेश पर दिशा-निर्देश बुधवार को जारी नहीं हो सके। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि शुल्क वापसी के लिए ऐसी व्यवस्था बने, ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो।
1आदेश की प्रति बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय को नहीं मिली है, आदेश मिलते ही उस पर निर्णय लिया जाएगा। ज्ञात हो कि ‘दैनिक जागरण’ ने बुधवार को ही ‘हर जिले से शुल्क वापसी आसान नहीं’ शीर्षक से खबर दी थी। जिसमें अभ्यर्थियों को धन पाने के लिए जेब ढीली करने की बात प्रमुखता से कही गई थी। तैयारी है कि परिषद मुख्यालय पर ही शुल्क वापसी के आवेदन लिए जाएं।1छह साल पहले 2012 में आवेदकों ने अपने अभिभावकों की गाढ़ी कमाई का हजारों रुपये भर्ती के आवेदन पर खर्च किया था। अब प्रदेश सरकार ने शुल्क वापसी की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव रूबी सिंह 2012 की शिक्षक भर्ती का आवेदन शुल्क वापस करने का निर्देश जारी कर चुकी हैं। लेकिन आवेदन कब से लिए जाएंगे, अंतिम तारीख क्या है जैसे सवाल अभी अनुत्तरित हैं। 1इस भर्ती के लिए आवेदकों की तादाद और जिलों में आवेदन की संख्या बहुत अधिक है। सचिव बुधवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश देने की तैयारी में थी लेकिन, हाईकोर्ट की सुनवाई से निर्देश टल गया है। अफसर अब मंथन कर रहे हैं कि कहां पर किस विधि से आवेदन लिए जाएं कि हाईकोर्ट के निर्देशों पर सही से अमल हो जाए।