Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SSC सीजीएल 2017 निरस्त हुई तो एसएससी की बढ़ेगी मुसीबत

प्रयागराज : सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा 2017 में गड़बड़ी व प्रश्नपत्र आउट होने के आरोप पर शीर्ष कोर्ट के कड़े रुख से एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की तो किरकिरी हुई ही, उसके लिए परीक्षा को नए सिरे से कराना बड़ी चुनौती हो सकती है।
वजह यह है कि इसकी टियर-वन, की परीक्षा का परिणाम भी जारी हो चुका है जबकि टियर-टू की परीक्षा पर यदि कोर्ट का निर्णय आता है तो एसएससी को अभ्यर्थियों के विरोध का भी सामना कर पड़ सकता है। भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को ही रद करने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि एसएससी ने सीजीएल टियर-टू की ऑनलाइन परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी के चलते 21 फरवरी को 206 केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी थी। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान का कहना है कि शीर्ष कोर्ट में फिलहाल सुनवाई हो रही है। अगर परीक्षा रद करने का कोई आदेश होता है और यदि टियर-टू के संबंध में ही कोई आदेश होगा तो इसकी पुनर्परीक्षा चार से पांच दिनों में कराई जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts