सोनभद्र : रहरियाडांड़ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की छात्र मंगलवार
को मध्यावकाश के समय स्कूल से बाहर चली गई। इसी दौरान कुएं में गिरने से
उसकी मौत हो गई। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी
से जांच कराने के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहित लांबा को
निलंबित कर दिया।
पोखरा गांव निवासी अमर कुमार की दस वर्षीय पुत्री रितू
प्राथमिक विद्यालय कक्षा तीन की छात्र थी। दोपहर जब मध्यावकाश हुआ तो वह
अपने कुछ सहेलियों के साथ स्कूल से करीब आठ सौ मीटर की दूरी पर स्थित दुकान
में कोई सामान लेने चली गई। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में एक अमरूद
का पेड़ दिखा।
0 Comments