प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
यानी एससीईआरटी और इसकी इकाईयों जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों यानी
डायट में प्रवक्ता समाज कार्य के पद पर नियुक्ति की उम्मीद लगाए लोगों को
यूपीपीएससी ने दीपावली से पहले तोहफा दिया है।
सोमवार को यूपीपीएससी ने
चेयरमैन की अध्यक्षता में परिणाम पर अनुमोदन कर इसे जारी कर दिया। इस भर्ती
का अभ्यर्थी पिछले चार साल से इंतजार कर रहे थे।
उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने प्रवक्ता समाज कार्य के 70 पदों पर
सीधी भर्ती के लिए 2013-14 में आवेदन लिए थे। इनमें 15 पद उप्र के अनुसूचित
जाति वर्ग, एक अनुसूचित जनजाति, 19 ओबीसी, 35 पद अनारक्षित और क्षैतिज
आरक्षण, एक पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे, तीन पद भूतपूर्व
सैनिक, 14 पद उप्र की महिला तथा तीन पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए
आरक्षित था। इन पदों पर नियमित चयन के लिए 10, 11, 12 अक्टूबर और 15, 16,
17 अक्टूबर को यूपीपीएससी में साक्षात्कार कराए गए। अभ्यर्थियों के अंतिम
रूप से चयन के लिए चेयरमैन की अध्यक्षता में अनुमोदन के बाद सोमवार शाम
मुख्य सूची जारी कर दी गई। जिसमें महिला अभ्यर्थी नीलू सिंह श्रेष्ठताक्रम
से पहले नंबर पर रहीं। अधिकांश अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयनित किया
गया है। सचिव जगदीश ने बताया कि अनुसूचित जाति का कोई अभ्यर्थी उपलब्ध न
होने के कारण शासनादेश में दी गई व्यवस्थानुसार क्रमांक 68 पर अंकित
अभ्यर्थी का चयन अनुसूचित जनजाति की रिक्ति के सापेक्ष किया गया है।
0 Comments