Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विभिन्न विभागों में भर्ती को आवेदन की समय सीमा खत्म

प्रयागराज : प्रांतीय चिकित्सालयों में एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-प्रथम सहित राज्य सरकार के कुल 17 विभागों में नियमित चयन के लिए अब उन्हीं के आवेदन जमा हो पाएंगे, जिनके ऑनलाइन शुल्क बैंक में 29 अक्टूबर की रात तक जमा हो गए हैं।
इसके साथ ही आवेदन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन एक नवंबर तक जमा होंगे। सभी विभागों में आवेदकों की तादाद एक से सवा लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। जिसमें एमबीबीएस डाक्टरों के चयन में कड़ी प्रतिस्पर्धा के आसार जताए जा रहे हैं। 1उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी की ओर से सीधी भर्ती के तहत जिन 17 विभागों में चयन होना है उनमें न्याय विभाग, अर्थ और संख्याधिकारी विभाग, पुरातत्व विभाग, संस्कृति विभाग, पर्यटन उप्र चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संवर्ग तथा चिकित्सा (यूनानी) विभाग में अहम पद भरे जाने हैं। जबकि एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के सर्वाधिक 2300 से अधिक पद रिक्त हैं। यूपीपीएससी में तेजी से आ रहे आवेदन से संकेत हैं कि एक नवंबर तक एक से सवा लाख फार्म जमा होंगे। पदों के लिए आवेदकों की संख्या अधिक होने पर यूपीपीएससी इसकी स्क्रीनिंग परीक्षा भी आयोजित कर सकता है। स्क्रीनिंग परीक्षा की स्थिति आने पर इसके दिसंबर में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस भर्ती में खास बात यह है कि स्क्रीनिंग टेस्ट में माइनस मार्किंग की व्यवस्था लागू रहेगी। सचिव जगदीश ने बताया कि रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन की वास्तविक संख्या का निर्धारण एक नवंबर के बाद ही हो सकेगा। लेकिन, महत्वपूर्ण विभागों में भर्तियां होनी हैं इसलिए उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक रहने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts