Advertisement

शिक्षामित्र समायोजन कानून की अनदेखी बन गई मुश्किल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी नियम-कानूनों को ताक पर रख दिया। अपने अधिकारों की सीमा से बाहर जाकर सरकार ने उत्तर प्रदेश बेसिक (शिक्षक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन करते हुए नियम 14(6) जोड़ा जिसमें व्यवस्था की गई कि शिक्षामित्रों को भी सहायक अध्यापक बनाया जा सकता है।

शिक्षामित्र समायोजन , शॉर्टकट रास्ते से बनाए गए शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टीईटी से छूट देने के लिए दिलाया गया दो वर्षीय प्रशिक्षण्‍ा
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में सहयोग के लिए रखे गए शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने के लिए शॉर्टकट तरीका अपना गया। इन्हें दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर तीन चरणों में समायोजित किया जाना था। जनवरी 2014 में 60,000, दिसंबर 2014 में 64,000 और सितंबर 2015 में 46,000 यानी कुल 1 लाख 70 हजार शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाना था, लेकिन केवल दो चरणों में ही 1,35,826 को समायोजित कर दिया गया।

अब क्या होगा , 1.70 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1.70 लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने को कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया
बिना टीईटी समायोजन को मनमाना कदम बताया, दो साल का प्रशिक्षण भी अवैध करार
इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूपी सरकार को तगड़ा झटका देते हुए हाईकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाए गए 1.70 लाख शिक्षामित्रों की नियुक्तियां शनिवार को रद्द कर दीं। हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को असंवैधानिक करार दिया।

शिक्षा मित्र समायोजन हाईकोर्ट ने किया रद्द : निर्णय बिंदुबार नीचे दिए जा रहे हैं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हाईकोर्ट अपडेट
सबसे पहले आज कौर्ट ने अपने पुराने ऑर्डर को लिखाने का क्रम जारी रखा।
पांच दिन चली सुनवाई में तीन दिन बहस और दो दिन ऑर्डर लिखाने में निकल गया।

किन्तु असली खलनायक तो युवा मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव भैया जी की सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

न्याय और अधिकार की इस लड़ाई में परिणाम कुछ भी रहा हो किन्तु असली खलनायक तो युवा मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव भैया जी की सरकार ही है. मार्च 2012 में सरकार बनाने के पश्चात् ये कभी भी युवाओं के शुभचिंतक नहीं रहे हैं. शिक्षामित्र साथी तो बहुत पहले ही छले जा चुके थे

कुछ बिन्दु हैं जिन पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए नियुक्ति/समायोजन को रद्द किया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों से सम्बन्धित कुछ बिन्दु हैं जिन पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए नियुक्ति/समायोजन को रद्द किया : सुनी सुनाई What's app पर आयी
1-शिक्षा मित्र अस्थाई और संविदा कर्मी है अतः इनको स्थाई नहीं किया जा सकता ।
2-शिक्षा मित्रों के लिए किये गये सरकार के सभी कार्य पूर्व नियोजित और दुर्भावना से प्रेरित है।

समाचार प्लस पर अमिताभ जी के आखिरी सार / कथन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1. शिक्षामित्रों तुम्हें सरकार ने जम के उल्लू बनाया है वोट की खातिर और तुम जान पूछ कर साथ दिए हो !
2. सरकार से जाकर हिशाब लो और उसका गाला पकड़ो दो साल प्रशिक्षण का क्या मतलब था ? सब कुछ वोट पाने को किया गया था जान पूछकर सरकार द्वारा और यह तुम्हें भी मालूम था

अदालत के फैसले ने राज्य सरकार के समायोजन के निर्णय की उड़ा दी धज्जियां : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपी सरकार को हाईकोर्ट से झटका, शिक्षा मित्रों का समायोजन अवैध
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को करारा झटका देते हुए शिक्षा मित्रों को सूबे में सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित करने के फैसले को रद कर दिया है। हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया है और कहा है कि नियमों में ढील देने का राज्य सरकार को अधिकार नहीं। इसके साथ ही शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के जरिए दिया गया प्रशिक्षण भी रद कर दिया।

शिक्षामित्रो का News channels Breaking news : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Big Breaking इलाहाबाद-यूपी सरकार को हाईकोर्ट से झटका, 48 हजार शिक्षामित्रो का भी नही होगा समायोजन,1.72लाख शिक्षामित्रो को सहायक टीचर बनाना था

उच्च न्ययालय ने शिक्षा-मित्रो की ट्रेनिंग अवैध : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 माननीय उच्च न्ययालय ने शिक्षा-मित्रो की बीटीसी ट्रेंनिग को अवैध घोषित किया और कहा की शिक्षा मित्र 'सविदा-कर्मी है। 1.72 हजार शिक्षा मित्रो को सपा सरकार ने सह अध्यापक बनाया था।

शिक्षा मित्रों की नियुक्ति रद्द कर ,हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया करारा झटका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्रों की नियुक्ति रद्द कर ,हाई कोर्ट ने  प्रदेश सरकार को दिया करारा झटका

Big Breaking - शिक्षामित्रो की नियुक्तिया रद्द करने का आदेश,शिक्षामित्रो का समायोजन हाईकोर्टने किया रद्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Big Breaking‬ -  इलाहाबाद-यूपी सरकार को हाईकोर्ट से झटका,शिक्षामित्रोकी नियुक्तिया रद्द करने का आदेश, शिक्षामित्रो का समायोजन हाईकोर्टने किया रद्द

बड़ी खबर : यूपी सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ईटीवी उत्तर प्रदेश पर अभी अभी बड़ी खबर
इलाहाबाद-यूपी सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका,
शिक्षामित्रों की नियुक्तियां रद्द करने का आदेश,शिक्षामित्रों का समायोजन हाईकोर्ट ने किया रद्द

Breaking news : शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों का समायोजन रद् : उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने सुनाया फैसला

शनिवार को होगा शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपीः शनिवार को होगा शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला
इलाहाबाद। बगैर टीईटी पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर शुक्र्रवार को हाइकोर्ट में सुनवायी पूरी हो गई। तीन जजों की खंडपीठ ने फैसला लिखाना भी शुरू कर दिया, जो समयाभाव के कारण पूरा नहीं हो सका।

गाजी इमाम आला - जजमेंट कल दिनांक १२/०९/१५ को कोर्ट की छुट्टी होने के बावजूद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल के अदालती कामकाज का स्टेटस हुआ जारी
प्रिय शिक्षामित्र / समायोजित शिक्षक भाइयों एवं बहनों आज दिनांक ११/०९/१५ को भी सुबह १० बजे से ३ बजे तक सुनवाई चली। हमारे अधिवक्ताओं ने बहुत मजबूती से सारे बिन्दुओं पर साक्ष्य के साथ अपने पक्ष को रखा तथा मा०उच्च न्यायालय के समक्ष शिक्षामित्रों के समायोजन के वैधता पर बिन्दुवार पक्ष रखने का कार्य किया।

आज की सप्लीमेंट्री बहस पूरी तरह से मर्सी पर आधारित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों आज की कोर्ट कार्यवाही लगभग 10 बजे से प्रारम्भ हुई, सरकारी वकील व शिक्षामित्रों के वकीलों की आज की सप्लीमेंट्री बहस पूरी तरह से मर्सी पर आधारित थी, सरकारी वकील व शिक्षामित्रों के वकीलों के तर्कों व दलीलों से सीजे महोदय संतुष्ट नहीं हुए। अशोक खरे ने प्रतिवर्ष 30000 बीटीसी अभ्यर्थी तैयार होने के बिन्दु को लेकर बीटीसी की ओर से अपनी बात रखी।

Updates - शिक्षामित्रों के समायोजन प्रकरण पर लगातार छठवें दिन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एडवोकेट डी पी राजभर के अनुसार लगभग 20 पेज आर्डर लिखा दिया है
कोर्ट ने जो प्रोनोउंस लिखाये है उसके अनुसार कोर्ट को उनके शिक्षामित्र रहने पर कोई प्रोब्लम नही
लेकिन 1981 नियमावली और NCTE के अनुसार उन्हें असिस्टेंट टीचर नही मान सकते है

आज इलाहबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों के समायोजन प्रकरण पर लगातार छठवें दिन सुनवाई हुयी।

ब्रेकिंग : कल आएगा शिक्षा मित्र केस में फैसला। : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Iske baad bhee fir supreme court mein final round hone wala hai,  kyunki jo bhee haaregaa vo fir supreme court mein appeal karegaa -

आज केवल रूलिग ही लिखवाई गयी कल १० बजे शनिवार को कोर्ट आदेश लिखवाने बैठेगी कल सब कुछ साफ़ हो जायेगा।

Himanshu Rana - Shiksha Mitro ki haar ka order likha ja raha hai : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

निकला था पथ पर अकेला , दुनिया मिलती गयी कारवाँ बढ़ता गया ~~~~~~~
आज की जीत आपके लिए जीत होगी परंतु मेरे लिए बदला है ।
बदला उन सत्ता के दलालों से जिन्होंने स्वयं शिक्षक होते हुए शिक्षक पद की गरिमा को नजरअंदाज किया और उसकी परिभाषा को ही बदल दिया , बदला है उन लोगों के त्याग , परिश्रम , नौकरी की भूख आदि चीज़ों का जो आज पिछले 4 साल की लड़ाई में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं जिनमे से एक मैं भी हूँ ,

सुबह से लेकर लंच तक की सुनवाई की पल पल की रिपोर्ट सीधे कोर्ट रूम से , फैसले के लिये लंच के बाद का इंतजार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

3.39 PM शिक्षामित्र को शिक्षामित्र पद पर वापस भेजा गया।
3.20 PM शिक्षामित्र प्रकरण पर सुनवाई पूरी हो चुकी है।order सभी जज लिखा रहे है।आप लोगो से निवेदन है जीत को गंभीरता से लीजियेगा जितनी शिद्दत से आप लोगो ने ये लड़ाई लड़ी है।order आज लिख जाने पर आज या कल तक अपलोड हो जायेगा।
3.15 PM : शिक्षामित्र शिक्षामित्र पद पर वापस भेजे कोर्ट रूम से रवि आनंद
Updates : 2.54 PM - 11/09/2015 : फैसला लिखना शुरु
2.56 PM : दिल की धड़कने काबू से बाहर ..........आदेश लिखा जा रहा है
3.00 PM Breaking news ShikshaMitra‬ bahar....105-97 andar

Breaking news ...LIVE UPDATE....शिक्षामित्र ki High Court mein JEET pakki : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अपडेट~1 केस की सुनवाई शुरू हो गयी है । जज साहब को शिक्षामित्र के वकील ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, का शासनादेश दिखाया । लेकिन जज ने उसको ख़ारिज कर दिया। और कुशवाहा जी बैठ गए और श्रीवास्तब जी SM की और से बोल रहे हैं।
Update ~2 अभिषेक श्रीवास्तव बहस कर शिक्षामित्र का गलत सही पक्ष रख रहे हैं...शिक्षामित्रों को इन सर्विस टीचर मान रहे है,जब की शिक्षामित्र इन सर्विस कभी भी नही रहे हैं। इन सर्विस वह होता है जिसकी नियुक्ति नियमानुसार होती है।शिक्षामित्रों के वकील अभिषेक श्रीवास्तव जी की बहस लगातार चल रही

शिक्षामित्रों पर संकट और गहराया , केस अपडेट हाईकोर्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Update~3 "शिक्षामित्रों पर संकट और गहराया" #
शिक्षामित्रों के सीनियर अधिवक्ता शशिनंदन जी ने शिक्षामित्रों का केस लड़ने से मना किया,उन्होंने शिक्षामित्रों के नेताओं से कहा कि हमे इस मामले में अपनी बेइज्जती नही करानी"अब शिक्षामित्रों का पक्ष रखने के लिए केवल शशीनंदन जी को ही बहस करना शेष है शिक्षामित्रों कासूर्यास्त निश्चित है।

शिक्षामित्रों की आज ११ सितम्बर की सुनवाई का संक्षिप्त सार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों की आज की सुनवाई का संक्षिप्त सार नीचे दिया गया है , की CJ साहब ने खुद बी. एड. टेट पास और BTC की तरफ से केस लड़ा. इसके गवाह हैं ये प्रमुख बिंदु:
  • CJ ने कहा कि 'जब आपने नियम 1998 में बनाया था और शिक्षा मित्रों का शासनादेश 1999 में जारी हुआ था तब आपने केवल स्नातक शिक्षा मित्रों को क्यों नहीं लिया?

शिक्षामित्र केस अपडेट हाईकोर्ट से LIVE अपडेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Update~4 Lunch bad order likhe jane ki smbhavna
शिक्षामित्रों का पक्ष रखने के लिए केवल शशीनंदन जी को ही बहस करना शेष

UPTET news