Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज का कोर्ट अपडेट: 1.24 लाख शिक्षामित्रों के मामले में आज की सुनवाई के सार, कल भी बहस रहेगी जारी

मित्रों,  सिद्धार्थनगर टीम द्वारा लखनऊ बेंच में दाखिल किये गये रिट याचिका की सुनवाई,आज दिनाँक-03/05/2018को एडिशनल केस लिस्ट में 02,नम्बर पर 3:37बजे शुरू हुआ।
आज कोर्ट में वहस लगभग 55 मिनट लगातार चला, आज हमारे अधिवक्ता डॉक्टर एल पी  मिश्रा जी को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया गया और मिश्रा जी ने अपना पक्ष  विधिक रुप से बहुत ही बेहतर तरीके से जज महोदय के सामने से रखा।
बीच-बीच में सरकारी वकील भी क्रॉस प्रश्न(question) करते रहे, इसलिए जज  महोदय ने कहा कि आपको हम कल सुनने का पूरा मौका देंगे, मित्रों कोर्ट का शेष अपडेट आज देर शाम तक कोर्ट ऑर्डर आने के बाद आप लोगों को दिया जाएगा।
मित्रों केस की सुनवाई कल लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates