इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बुधवार को टीईटी 2017 का
संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4448 और
अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो अब सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में
शामिल हो सकते हैं। संशोधित रिजल्ट आठ मई दोपहर तक वेबसाइट पर रहेगा,
अभ्यर्थी इस दौरान उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
टीईटी 2017 के रिजल्ट में यह संशोधन हाईकोर्ट के निर्देश पर हुआ है। असल
में 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को होने से पहले छह
मार्च को हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 के 14 प्रश्नों को हटाकर घोषित करने का
आदेश दिया था। सरकार ने इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील की थी, वहां 16
सवालों पर बहस हुई। 17 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया कि विशेषज्ञों ने
13 सवाल सही पाए, एक सवाल का जवाब परीक्षा नियामक पहले ही बदल चुकी थी, ऐसे
में दो सवालों में सभी अभ्यर्थियों को ग्रेस मॉर्क्स दिए गए हैं। इसी के
तहत प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4448 नए अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ज्ञात हो
कि 15 दिसंबर को जारी टीईटी 2017 के में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तीन
लाख 49 हजार 192 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें से दो लाख 76 हजार 636
इम्तिहान में शामिल हुए और 47 हजार 975 सफल हुए थे। अब सफल अभ्यर्थियों की
संख्या बढ़कर 53423 हो गई है, जबकि उच्च प्राथमिक की परीक्षा में 41888 सफल
हुए थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि
संशोधित रिजल्ट घोषित हो गया है, जो आठ मई दोपहर तक संस्थान की वेबसाइट पर
रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपना अंक पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अब यह
अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, आवेदन के लिए
जल्द ही वेबसाइट खुलेगी।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी