Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017: टीईटी 2017 के संशोधित रिजल्ट में 4448 अभ्यर्थी और हुए उत्तीर्ण, 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी भी होंगे शामिल, आवेदन के लिए जल्द ही खुलेगी वेबसाइट

इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बुधवार को टीईटी 2017 का संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4448 और अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो अब सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। संशोधित रिजल्ट आठ मई दोपहर तक वेबसाइट पर रहेगा, अभ्यर्थी इस दौरान उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

टीईटी 2017 के रिजल्ट में यह संशोधन हाईकोर्ट के निर्देश पर हुआ है। असल में 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को होने से पहले छह मार्च को हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 के 14 प्रश्नों को हटाकर घोषित करने का आदेश दिया था। सरकार ने इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील की थी, वहां 16 सवालों पर बहस हुई। 17 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया कि विशेषज्ञों ने 13 सवाल सही पाए, एक सवाल का जवाब परीक्षा नियामक पहले ही बदल चुकी थी, ऐसे में दो सवालों में सभी अभ्यर्थियों को ग्रेस मॉर्क्‍स दिए गए हैं। इसी के तहत प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4448 नए अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ज्ञात हो कि 15 दिसंबर को जारी टीईटी 2017 के में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तीन लाख 49 हजार 192 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें से दो लाख 76 हजार 636 इम्तिहान में शामिल हुए और 47 हजार 975 सफल हुए थे। अब सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 53423 हो गई है, जबकि उच्च प्राथमिक की परीक्षा में 41888 सफल हुए थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि संशोधित रिजल्ट घोषित हो गया है, जो आठ मई दोपहर तक संस्थान की वेबसाइट पर रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपना अंक पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अब यह अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, आवेदन के लिए जल्द ही वेबसाइट खुलेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates