Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP TET: संशोधित रिजल्ट जारी, जानिए कब होगी 68,500 शिक्षक भर्ती की परीक्षा

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 का संशोधित परीक्षाफल जारी कर दिया। संशोधन के बाद 4448 अभ्यर्थियों को इसका फायदा मिला है। प्राथमिक स्तर पर अब 52,423 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। पहले 47,975 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा इस महीने के अंत में करवाने की तैयारी में जुट गया है। संशोधन के बाद पास हुए अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर ये 8 मई तक उपलब्ध रहेगा। टीईटी 2017 का रिजल्ट दिसंबर 2017 में घोषित किया गया था लेकिन इसके 14 सवालों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। हाईकोर्ट ने 8 प्रश्नों पर आपत्तियों को सही पाया और नए सिरे से रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी लेकिन टीईटी का मामला हाईकोर्ट में लम्बित होने के चलते इसे टाल दिया गया था। पहली बार राज्य सरकार शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा करवाने जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates