Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा नवंबर में, प्रस्ताव पारित

इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के नौ विषयों के साक्षात्कार की आंतरिक तैयारी शुरू कर दी है। ये साक्षात्कार सात मई से होने हैं। वहीं, आयोग ने बुधवार को विज्ञापन 47 के तहत लिखित परीक्षा नवंबर में कराने का निर्णय भी लिया है। आयोग की बैठक में दोनों अहम परीक्षाओं पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित हुए।

आयोग के चेयरमैन प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक में सबसे पहले विज्ञापन 46 के नौ विषयों पर साक्षात्कार शुरू करने की तैयारी पर चर्चा हुई। साक्षात्कार सात मई से होने हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार बुलावा पत्र भेजे जा चुके हैं, वहीं विज्ञापन 47 के तहत 1150 पदों पर अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। इसकी लिखित परीक्षा की तारीख घोषित न होने पर अभ्यर्थी कई बार आयोग पर विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अभ्यर्थियों के मांग थी कि आयोग लिखित परीक्षा की तारीख घोषित करे। बुधवार को हुई बैठक में यह तय किया गया कि विज्ञापन 47 की लिखित परीक्षा नवंबर में होगी। सात मई से होने वाले साक्षात्कार खत्म होने के ठीक बाद लिखित परीक्षा की तैयारी भी शुरू की जाएगी। आयोग की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी सचिव वंदना त्रिपाठी ने दी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates