बेसिक
शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के
लिए 27 मई को प्रस्तावित 150 अंकों की लिखित परीक्षा में 33 नंबर पाने वाले
पास माने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। शासन
के निर्देश पर पास प्रतिशत कम करने का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। .
पहले
सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत एवं एससी-एसटी के
लिए 40 प्रतिशत नंबर रखा गया था, लेकिन शिक्षामित्र पास प्रतिशत कम करने का
दबाव बनाए हुए थे। 33 प्रतिशत पर पास मान्य होता है तो 150 अंकों की
परीक्षा में 49.5 नंबर पाने वाले भी शिक्षक बनने के योग्य होंगे। सफल
अभ्यर्थियों को ही सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण
पत्र जारी किया जाएगा। हालांकि परीक्षा पास करने से किसी व्यक्ति को
नियुक्ति का अधिकार नहीं मिलेगा। .
इस
परीक्षा के लिए 124938 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से
4092 के आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त होने के बाद 120846 अभ्यर्थी ही
परीक्षा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 12 मार्च को होनी
थी लेकिन टीईटी के परिणाम पर विवाद होने के कारण टालनी पड़ गई थी।