शिक्षक भर्ती की कट आफ सूची जारी न होने से नाराज आवेदकों ने सोमवार को
कलक्ट्रेट गेट के सामने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सिटी
मजिस्ट्रेट ने उन्हें शांत कराया और बीएसए कार्यालय भेजा। जहां पर आवेदक
दोपहर तक धरने पर बैठे रहे।
बीटीसी में 12460 शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन ने हरी झंडी देेने के बाद
चयन प्रक्रिया शुरू की थी। आवेदकों की काउंसलिंग के बाद उनकी कट आफ मेरिट
सूची जारी होनी थी। शासन के निर्देशानुसार एक मई को नियुक्ति पत्र निर्गत
किए जाने थे, लेकिन जिले में आवेदकों की कट आफ सूची जारी नहीं हो सकी। जिस
पर सोमवार को आवेदक बीएसए कार्यालय में एकत्र हुए। विरोध प्रदर्शन करते हुए
कलक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट
वंदिता श्रीवास्तव मौके पर पहुंचीं और आवेदकों ने वार्ता कर उन्हें शांत
कराया। इसके बाद सभी बीएसए कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। आवेदकों का
कहना था कि समय सीमा के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए
गए थे। प्रदेश के अन्य जनपदों में कट आफ सूची जारी कर दी गई लेकिन अभी तक
जिले में कट आफ सूची जारी नहीं की गई। उन्होंने तत्काल मेरिट सूची और समय
सीमा में नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की। बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी
ने बताया कि प्राप्तांकों की जांच की जा रही है। इस प्रक्रिया में समय लग
रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्य कर रहे हैं। जल्द ही कट आफ सूची जारी कर
दी जाएगी।
0 Comments