अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर अब
सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों की मदद ली जायेगी। इसके तहत शिक्षा विभाग ने
भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
11 मई तक ऐसे शिक्षकों से आवेदन लिया जायेगा। गर्मी की छुट्टी में चयन प्रक्रिया पूरी कर एक जुलाई से इन्हें तैनाती भी दे दी जायेगी।
सेवानिवृत्त शिक्षकों की अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में तैनाती की
योजना शासन ने अक्टूबर 2017 में ही बना ली थी। इस बाबत सभी डीआईओएस को
शिक्षा अनुभाग 12 ने 26 अक्टूबर को ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत
सेवानिवृत्त शिक्षकों का चयन कर तैनात करने फरमान जारी किया गया था।
किन्हीं कारणों से तत्काल इस योजना पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी। नये सत्र
में शिक्षकों की कमी से प्रभावित होने वाले शिक्षण कार्य को दुरुस्त रखने
के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षक जिनकी
आयु 70 वर्ष से कम है, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की
अंतिम तिथि 11 मई निर्धारित की गई है। इन शिक्षकों को ऐडेड विद्यालयों में
प्रवक्ता और सहायक अध्यापक पदों पर तैनाती मिलेगी। सहायक अध्यापक पद के लिए
15 हजार तो प्रवक्ता के लिए 20 हजार का मानदेय शासन ने नियत किया है।
11 मई तक ऐसे शिक्षकों से आवेदन लिया जायेगा। गर्मी की छुट्टी में चयन प्रक्रिया पूरी कर एक जुलाई से इन्हें तैनाती भी दे दी जायेगी।
0 Comments