Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एनसीटीई में नवंबर 2010 के पैरा चार में शिक्षामित्रों को शामिल कर टीईटी में छूट प्रदान, मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया और मांगों को पूरा करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से छह सौ से ज्यादा शिक्षामित्र की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार अपने हठवादी रवैए के कारण मांगों को अनसुनी कर रही है। जिलामंत्री ओमप्रकाश यादव ने समान कार्य समान वेतन की मांग की। जिला उपाध्यक्ष अवधेश और प्रभारी मनेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। वहीं, संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के अंदर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगा। प्रमुख मांगें शिक्षामित्र के लिए अध्यादेश लाकर शिक्षक पद बहाल किया जाए, समान कार्य समान वेतन लागू किए जाए, एनसीटीई में नवंबर 2010 के पैरा चार में शिक्षामित्रों को शामिल कर टीईटी में छूट प्रदान किए जाए, जेल में बंद निरुद्ध साथियों पर से फर्जी मुकदमे हटाए जाए। धरने में शामिल सुभाष सिंह, सूर्य प्रताप, किरन कुमारी, शशिकला, लालमुनी, अनिल दूबे सहित संगठन के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts