उत्तराखंड की तरह शिक्षामित्रों को मिले लाभ , शिक्षामित्रों की मौतों का सिलसिला बंद हो

पीलीभीत: आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की स्थानीय इकाई ने नेहरू पार्क में सोमवार को दोपहर 12 से तीन बजे तक प्रतीकात्मक बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
मंत्रोच्चारण में ईश्वर से प्रार्थना की कि शिक्षामित्रों की मौतों का सिलसिला बंद हो और उत्तर प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्ध हो। शिक्षक व शिक्षामित्रों ने मांग की कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के शिक्षामित्रों की तरह उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को भी लाभ मिले। इसके बाद निर्णय लिया गया कि 22 मई मंगलवार को सभी शिक्षामित्र नेहरू पार्क में एकत्र होंगे और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने सभी शिक्षामित्रों से प्रात: दस बजे नेहरू पार्क में उपस्थित होने का आह्वान किया। बुद्धि शुद्धि यज्ञ में जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल वर्मा, राम ¨सह राठौर, मदन लाल गंगवार, भावना सक्सेना, रवि प्रकाश, ममता वर्मा, सपना देवी, रश्मि गंगवार, अंजली दिवाकर, स्नेहलता, शांति ध्यानी, दिनेश यादव, सर्वेश स्वर्णकार, रामसरन, हरकेश कुमार, राज पटेल, अमरदीप, संजीव कुमार कुशवाहा, कमलेश, शांति स्वरूप भारती सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।