उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पीएसी और पुलिस में
की गई भर्ती निरस्त नहीं हुई है। बोर्ड ने गलती मानते हुए बताया है कि
पीएसी में सिपाहियों के 5716 पदों पर की गई भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट
हफ्ते भर में संशोधित किया जाएगा। साथ ही नागरिक पुलिस में महिला सिपाही की
भर्ती में एससी-एसटी कोटे की कटआफ लिस्ट भी त्रुटि होने के कारण बदली
जाएगी।.
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी जीपी शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत
में बताया कि पीएसी में सिपाही और नागरिक पुलिस में महिला सिपाही के पदों
पर सीधी भर्ती के लिए वर्ष 2015 में विज्ञापन जारी किया गया था। चयन
प्रक्रिया के तहत दोनों के लिए जारी किया गया कट आफ मार्क्स तकनीकी त्रुटि
के कारण संशोधित हो रहा है। .
0 Comments