Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बुलंद हुई समायोजन की मांग, गूंजे शिक्षामित्रों के नारे

 जासं, मीरजापुर: जिला मुख्यालय पर सोमवार को आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार पर शिक्षामित्रों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की गई।


इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जबसे शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद निरस्त हुआ है तब से प्रदेश भर के शिक्षामित्र परिवारों के बीच में अशांति, आर्थिक तंगी, अफरा- तफरी, मानसिक कुंठा का माहौल है। वक्ताओं ने कहा कि इन्हीं परिस्थितियों का शिकार होकर प्रदेश के सैकड़ों शिक्षामित्र भाई- बहन काल के गाल में समा चुके हैं। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार हम लोगों की उपेक्षा कर रही है। इसीलिए अब प्रत्येक शिक्षामित्र संघर्ष करने के लिए तैयार है। वक्ताओं ने मांग की कि यदि सरकार चाहे तो नियमों में संशोधन कर टीईटी से छूट देकर पुन: सहायक अध्यापक पद पर बहाली कर सकती है। इसी क्रम में शिक्षामित्र जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम प्रदेश व्यापी है। अध्यक्षता अजयधर दुबे व संचालन बीडी त्रिपाठी ने किया। अनिता देवी, ममता दुबे, संगीता दुबे, सुनीता, रेखा, रामदेव यादव, विनय ¨सह, विष्णु मिश्रा आदि थे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts