टीम रिजवान अंसारी के द्वारा पुनः टीईटी -2017 प्रकरण पर दाखिल याचिका में हुई गलतियों के निस्तारण होने तक, सुनवाई सम्भव नहीं

टीम रिजवान अंसारी के द्वारा पुनः टीईटी -2017 प्रकरण पर दाखिल याचिका में हुई गलतियों के निस्तारण होने तक, सुनवाई सम्भव नहीं

जैसा कि सुप्रीम कोर्ट में टीईटी-2017  के विवादास्पद प्रकरण पर टीम रिजवान अंसारी की प्रथम स्पेशल अपील गोयल पीठ से बिना खारिज हुए 15 मई को वापस ले ली गयी थी, उक्त टीम के द्वारा दूसरी, उक्त प्रकरण पर स्पेशल अपील दिनांक- 19 मई को दाख़िल गयी थी, लेकिन उक्त अपील में कई बिन्दुओं पर आपत्ति होने के कारण, सुनवाई नहीं हो पा रही है, उक्त नयी अपील पर सुनवाई अब तभी सम्भव होगी, जब तक उक्त खामियाँ का निस्तारण न हो जाए*
बहरहाल गलतियों में सुधार करके पुन: दाख़िल करने की प्रक्रिया गतिमान है, जो कि इसी सप्ताह में सुधार करके पुन: दाख़िल हो  सकती है और सुनवाई अगले सप्ताह में, समर वोकैशन वाली बेंच में सुनवाई दिनांक - 28 मई दिन - सोमवार को हो सकती है.