हरदोई : वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे बीटीसी चयनित अभ्यार्थियों की
खुशी का दिन आ गया। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में
काउंसि¨लग कराई गई। जिसमें महिलाओं ने सूची से विद्यालयों का चयन किया।
12,460 शिक्षक भर्ती के तहत जनपद में 288 पदों पर शिक्षकों का चयन होना था,
लेकिन कटआफ जारी करने के बाद 272 आवेदकों की काउंस¨लग कराई गई।
आवेदकों की
काउंस¨लग को लेकर डायट व बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से रिक्त स्कूलों की
सूची चस्पा कराई गई। जिसे लेकर आवेदकों की भीड़ जुटी रही। वहीं काउंस¨लग को
लेकर एक काउंटर निर्धारित होने के चलते आवेदकों को परेशानी का सामना करना
पड़ा। काउंस¨लग देर शाम तक चली। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मसीहुज्ज्मा
सिद्दीकी ने काउंस¨लग को लेकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अ नाम के स्कूलों को ढूंढ़ने में लगा समय, परेशान हुए आवेदक : इसे
अधिकारियों की लापरवाही कहें या फिर मनमानी। 272 शिक्षक पदों के लिए बेसिक
शिक्षा विभाग की ओर से 219 स्कूलों की सूची तैयार की गई थी, इसे डायट
प्राचार्य को दी गई। डायट प्राचार्य ने विद्यालय को सूची में 53 अ नाम से
स्कूलों को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद बेसिक शिक्षाधिकारी समेत
कर्मचारियों को अ नाम के स्कूलों को ढूंढ़ने में समय लग गया। इससे आवेदक
दोपहर तक परेशान रहे।
0 Comments