प्राइवेट शिक्षकों के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार : मंसूरी

आदर्श मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षक एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन नगर के एमए पब्लिक स्कूल मुड़िया मोड़ में एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । अध्यक्षता करते हुए अली ने कहा कि आज प्राइवेट शिक्षक हर प्रकार हर प्रकार से प्रताड़ित किए जा रहे हैं,
उनको न कोई मानदेय दिया जा रहा है न ही सरकार प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के लिए कोई कार्य कर रही है। प्राइवेट शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उन्होंने कहा जल्द ही राज्य स्तरीय आंदोलन लखनऊ में किया जाएगा, जिसके लिए सभी स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों को एकजुट रहना होगा। उन्होंने शिक्षामित्रों का उदाहरण देते हुए कहा शिक्षा मित्रों ने एकता के बल पर अपने आप को सहायक अध्यापक बना लिया और उनकी संख्या हमसे बहुत कम है यदि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक एकजुट हुए तो लखनऊ में 10 लाख की संख्या होगी, जो योगी व मोदी सरकार की जड़ों को हिला देगी। यदि सरकार ने संगठन की मांगों को नहीं माना तो हम विधानसभा नहीं चलने देंगे। इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राम सनेही शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक नितेश कुमार त्रिवेदी, एसोसिएशन के सक्रिय कार्यकर्ता उस्मान खां, आरती राठौर ,शरद यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सैयद मोसिना, नीलम सिंह, आरती राठौर, रूबी मिश्रा, अवधेश कुमार, वीरपाल सिंह यादव, पुष्पेन्द्र यादव, गुलजार सिंह, अजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।