Breaking Posts

Top Post Ad

गैरहाजिर 57 शिक्षकों, शिक्षामित्रों का वेतन रोका

सिद्धार्थनगर : बीएसए ने जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति व बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सघन जांच कराया। अनुपस्थित 57 शिक्षक व शिक्षामित्रों का वेतन रोकते हुए संबंधित बीईओ से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम ¨सह ने खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयको की टीम बनाकर जोगिया व नौगढ़ विकास क्षेत्र के लगभग सौ विद्यालयों का शनिवार को जांच कराया। इस दौरान जोगिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ककरही में पुष्पा यादव, करौंदा मसिना में मोनिका, पगुआ में गीता चौरसिया, जोगिया में नीलम, गंगवल में मालती देवी, हडकौली में कविता मिश्रा, दोहनी में रेणुका देवी, बकरहुआ में रेनू मिश्रा, परसा में लक्ष्मी, नादेपार में जीता मजगवा में प्रतिभा, सिसवा बुजुर्ग में अंजू तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखनपारा में अनुदेशक हेमलता, नौगढ़ विकास क्षेत्र के भैंसहवा में माया देवी, रामपुर में ¨वद्रवती, पलिया टेकधर में सुमन मिश्रा,अहिरावनडीह में नीलू यादव, बसठा में विजयलक्ष्मी सहित 57 शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने वालों में शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों की संख्या अधिक रही। इन सभी का अनुपस्थित दिवस का वेतन/मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने जोगिया विकास क्षेत्र की बीईओ रीता गुप्ता व नौगढ़ विकास क्षेत्र की बीईओ सीमा पांडेय से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरीक्षण का क्रम अनवरत चलता रहेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook