Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवरात्रि तक आदेश जारी नहीं तो उग्र होगा आंदोलन, जीपीओ में बैठक कर चार नवम्बर से आरपार की लड़ाई का किया ऐलान

प्रदेश सरकार के प्रति लगातार बढ़ रहा आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों में आक्रोश
लखनऊ (एसएनबी)। मानदेय बढ़वाने समेत राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने समेत विभिन्न मांगों को आंदोलित आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायां व सहायिकाएं राजधानी में एक माह से विभिन्न संगठनों के तले धरना- प्रदर्शन

कर रही है। इसके बावजूद शासन व प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए सिर्फ कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप प्रदेशभर की हजारों आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों व सहायिकाएं कभी भी राजधानी में उग्र रूप ले सकती है। लक्ष्मण मेला मैदान में एक माह से लगातार आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायां धरने पर बैठी है उन्हें सिर्फ वार्ता के नाम पर कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है जबकि वास्तुविकता यह है कि महिला एवं पुष्टाहार कल्याण विभाग मौन बैठा तमाशा देख रहा है। रविवार को अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों की बैठक जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के सामने हुई जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों से आयी आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों में जबरदस्त आक्रोश प्रदेश सरकार के प्रति नजर आयीं। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकतर्््िायों ने निर्णय लिया कि यदि नवरात्र तक सरकार ने आदेश नहीं जारी किया तो चार नवम्बर से समूचे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों का आंदोलन उग्र रूप ले लेगा। उधर उप्र आंगनबाड़ी एवं सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष किरन वर्मा के नेतृत्व में लक्ष्मण मेला मैदान में एक माह से लगातार धरना जारी रहा, प्रदेश अध्यक्ष किरन वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों के सब्र का बांध किसी भी समय फूट सकता है।जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के सामने आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सायमा परवीन व संचालन सुलेमान खान ने किया। बैठक में चार सितम्बर को एपीसी की कमेटी से वार्ता हुई थी जिसमें दिल्ली माडल पर सहमति उपरांत चाहे गये समय पर दो माह का समय दिया गया था । बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार नवरात्र तक शासन का आदेश जारी नहीं करती है तो चार नवम्बर से महासभा विशाल आंदोलन पूरे प्रदेश में छेड़ने को बाध्य होंगी साथ ही पांच व छह अक्टूबर को दिल्ली में धरना दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश महासचिव सुलेमान खान, आशुतोष प्रताप सिंह, नरेन्द्र राय, प्रतिभा सिंह, शशि किरन, प्रदेश सलाहकार आरती सिंह सेंगर, कुसुम तिवारी, बीना चौहान, ममता देवी, सपना देवी, पदमा वर्मा, शीला देवी, अनीता रावत, सविता सोनी प्रमुख रूप से मौजूद थी। उधर उप्र आंगनबाड़ी एवं सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष किरन वर्मा के नेतृत्व में लक्ष्मण मेला मैदान में एक माह से लगातार धरना जारी है। धरने पर बैठी प्रदेश अध्यक्ष किरन वर्मा ने कहा कि शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों ने विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री से वार्ता करायी गयी थी लेकिन वार्ता पूरी तरह विफल हो गयी थी। उन्होंने कहा, आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायां बिना मांगे पूरी हुए वापस लौटने को तैयार नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts