Breaking Posts

Top Post Ad

11 शिक्षक, एक शिक्षामित्र और दो अनुदेशक कई महीनों से चल रहे गायब

लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग के कई स्कूलों से 11 शिक्षक, एक शिक्षामित्र और दो अनुदेशक बिना अवकाश लिए अनुपस्थित चल रहे हैं। बीईओ की रिपोर्ट पर इनका वेतन पहले ही रोका जा चुका है, लेकिन अब बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने आरोपों की पुष्टि होने पर सभी 14 कर्मियों को सेवा की समाप्ति करने की चेतावनी देते हुए शोकाज नोटिस जारी किया है। इसका 15 दिन में जवाब न आने पर विभाग संबंधित शिक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रारंभ कर देगा, क्योंकि कई शिक्षक एक साल से अधिक समय से अनुपस्थित हैं।
बेहजम ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुमैरी की सहायक अध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव 24 जुलाई 2016 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। रमियाबेहड़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जटपुरवा के सहायक अध्यापक वीरेंद्र राव 19 सितंबर 2016 से लगातार अनुपस्थित हैं। इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टेकीकुंडा में तैनात शिक्षक परमसिंह 13 दिसंबर 2016 से अनुपस्थित हैं। प्राथमिक विद्यालय मझरा पूरब के शिक्षक हृदयेश कुमार एक दिसंबर 2016 से, प्राथमिक विद्यालय बोचवा के शिक्षक सचिन वाजपेयी आठ अगस्त 2017 से, प्राथमिक विद्यालय खरवहिया के शिक्षक राकेश कुमार 23 अगस्त 2017 से, प्राथमिक विद्यालय भउवापुरवा के शिक्षक अनिल कुमार सिंह 19 अगस्त 2017 से लगातार बगैर सूचना अनुपस्थित हैं। इसी फेहरिस्त में धौरहरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नयागांव की शिक्षक मनीषा कुमारी 17 जनवरी 2016 से, प्राथमिक विद्यालय टापरवुरवा के शिक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह 29 जनवरी 2016 से 20 फरवरी 2016 तक अनुपस्थित रहे, फिर बीच में ज्वाइन करने के बाद तीन अगस्त 2017 से लगातार अनुपस्थित हैं।
बांकेगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ऊषा फार्म के शिक्षक किशोर सिंह एक जुलाई 2017 से और प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के शिक्षक पवन गोयनका 21 जुलाई 2017 से लगातार अनुपस्थित हैं। बीएसए ने सभी 11 शिक्षकों को सेवा समाप्ति करने की चेतावनी देते हुए पहला नोटिस जारी करके बर्खास्तगी की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।

अनुदेशक और शिक्षामित्र भी हुए गायब
बेहजम ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मरखापुर की अनुदेशक स्वाती गुप्ता 24 नवंबर 2016 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं, जबकि इसी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय यंगपुर की अनुदेशक अनुपमा सिंह दो जुलाई 2016 से अनुपस्थित हैं। प्राथमिक विद्यालय भगौतीपुर की शिक्षामित्र प्रियंका सिंह एक अगस्त 2016 से अनुपस्थित हैं। तीनों का मानदेय रोका जा चुका है। अब इनके खिलाफ भी सेवा (अनुबंध) समाप्ति की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

एक शिक्षक को सस्पेंड किया
लखीमपुर खीरी। बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने बेहजम ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मूड़ा बुजुर्ग के शिक्षक दुर्गेश कुमार भार्गव को सस्पेंड किया है। इनके खिलाफ प्रधान, प्रधानाध्यापक समेत बच्चों ने शिकायत की थी, जिसमें बेहद संगीन आरोप लगाए गए हैं। मसलन आरोपी शिक्षक द्वारा विद्यालय में असलहा लेकर प्रधानाध्यापक और बच्चों को डराया-धमकाया गया। विवाद का कारण आरोपी शिक्षक के अनुपस्थित होने पर प्रधानाध्यापक द्वारा अनुपस्थित दर्ज किया जाना बताया जा रहा है। बीएसए ने सस्पेंड शिक्षक को उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

यह शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक लंबे समय से बगैर सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे, जिनका वेतन/मानदेय पहले ही रोका जा चुका था। अब इनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। दूसरी नोटिस के बाद सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
- बुद्ध प्रिय सिंह, बीएसए 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook