Breaking Posts

Top Post Ad

आधार के आवेदन पर केवल सरकारी अफसर करेगा बायोमेटिक दस्तखत, बैकों और डाकखानों के परिसरों में भी होगा पंजीकरण और अपडेट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया (यूआइडीएआइ) 12 अंकों के आधार पंजीकरण और बदलाव के फार्मो के संकलन के लिए और सुरक्षित प्रक्रिया अपनाने का फैसला लिया है।
इसके लिए अब बैंकों, डाक खानों और अन्य अधिकृत सरकारी कर्मचारियों को बायोमेटिक दस्तखत करने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। 1आधार जारी करने वाले निकाय यूआइडीएआइ के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने रविवार को बताया कि यह कदम बायोमेटिक और अन्य जानकारियों को जुटाने की प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है। 1इससे पहले, यूआइडीएआइ ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि आधार के पंजीकरण के कार्यालयों को सरकारी या नगरपालिका के परिसरों में स्थानांतरित कर दिया जाए। फिर चाहे वह पंजीकरण बाहरी और निजी ऑपरेटर ही क्यों न करा रहे हों। यह पंजीकरण और अपडेट अब बड़े पैमाने पर बैंकों, पोस्ट आफिसों और सरकारी परिसरों में ही होगा। इसलिए सरकारी बैंकों के साथ ही निजी बैंकों को भी इस काम के लिए उनकी दस में से कम से एक शाखा को इस्तेमाल करने दिया जाएगा। पंजीकरण के दौरान बैंकों, डाकखानों समेत अधिकृत सरकारी कर्मचारियों को वहां मौजूद रहना होगा। साथ ही अब आधार के पंजीकरण और अपडेट के आवेदन पर इन सरकारी कर्मचारियों को बायोमेटिक दस्तखत करने होंगे। 1इस नई प्रस्तावित प्रणाली पर अमल संभवत: जनवरी से शुरू होगा। नई प्रणाली में अधिकृत सरकारी कर्मचारी को आवेदन पत्र प्राप्त होने पर उसमें बायोमेटिक दस्तखत उसी वक्त करने होंगे। जबकि पहले की प्रक्रिया में निजी आपरेटर ही आवेदन पर दस्तखत करता था।’>>बैंकों और डाकखानों के परिसरों में भी होगा पंजीकरण और अपडेट1’>>बायोमेटिक और अन्य जानकारियों को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया कदम

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook