Breaking Posts

Top Post Ad

प्राइमरी का अध्यापक बनने में मदद करेगा ग्रामर और जीएस

इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।
शिक्षकों की इस भर्ती में 150 नंबर के कुल 150 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह प्रश्न कुल दस विषयों के होंगे।उत्तर देने के लिए परीक्षार्थियों को तीन घंटे का वक्त मिलेगा। सबसे ज्यादा 40 प्रश्न भाषा (हिन्दी तथा अंग्रेजी) के होंगे। इसमें व्याकरण यानी ग्रामर और अपठित गद्यांश, पद्यांश यानि कांप्रिहेंशन्स के प्रश्न पूछे जाएंगे। तीस प्रश्न सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाओं (जीएस) से जुड़े होंगे। इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं, स्थान, व्यतित्व, रचनाएं, अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार, खेल-कूद, भारतीय संस्कृति एवं कला के प्रश्न होंगे। स्पष्ट है कि शिक्षक भर्ती में व्याकरण और जीएस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि 150 में से 70 नंबर के प्रश्न इन्हीं दोनों विषयों से होंगे। अभ्यर्थियों को यह परीक्षा पास करने के लिए इन दोनों खंडों पर महत्वपूर्ण पकड़ बनानी होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook